Nissan Magnite को मिल चुकी है 50,000 बुकिंग, जानें कितना है वेटिंग पीरियड
नई दिल्ली. Nissan ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Magnite को दिसंबर 2020 में पेश किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार ने बाज़ार में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. Nissan Magnite की बुकिंग ने 40,000 का आंकड़ा पार कर लिया है, अब यह आंकड़ा बढ़कर 50,000 के पार पहुंच चुका है. Magnite को मिली कुल बुकिंग में 15 प्रतिशत हिस्सा इसके सीवीटी वेरिएंट का है जबकि 60 फीसदी डिमांड इसके टॉप लाइन मॉडल एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम की है.
8 महीने तक का वेटिंग पीरियड

ज्यादा डिमांड की वजह से इस समय Magnite पर लंबा वेटिंग पीरियड मिल रहा है. कंपनी ने कहा है कि वह वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए अपने चेन्नई प्लांट में इस कार का प्रोडक्शन बढ़ाएगी. कंपनी हर महीने इसकी 2700 यूनिट तैयार कर रही है जिसे जुलाई तक हर महीने 3500 यूनिट करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार पर करीब आठ महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है जो कार के वेरिएंट और आपके शहर में कम-ज्यादा भी हो सकता है.
कार की कीमत

Magnite इस समय भारत में सबसे सस्ती सब 4 मीटर एसयूवी कार है. इसकी कीमत 5.59 लाख से 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. यह दो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर टर्बो (100पीएस/160एनएम) और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72पीएस/96एनएम) ऑप्शन में उपलब्ध है. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है.
कार में मिलते हैं ये फीचर्स

Magnite में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं.
Categories