Hyundai Alcazar लॉन्च, कीमत 16.30 लाख से शुरू
नई दिल्ली. Hyundai ने आखिरकार अपनी 6-7 सीटर SUV Alcazar को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की पहली 7 सीटर कार है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. Hyundai Alcazar की कीमत 16.30 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Alcazar एसयूवी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर पहले ही शुरू कर दी है। इस एसयूवी को खरीदने वाले लोग डीलरशिप पर 25,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
SUV को कंपनी ने तीन मुख्य ट्रिम – प्रेस्टीज, प्रिमियम और सिग्नेचर में लॉन्च किया है जिसमें से हर एक के साथ ऑप्शन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है. Alcazar की अंडरपिनिंग Hyundai creta से ली गई हैं, लेकिन प्रीमियम मॉडल के हिसाब से नई SUV में कई सारे बदलाव बदलाव किए गए हैं. Hyundai ने Alcazar के कुल 12 वेरिएंट्स में लॉन्च किए हैं.
कार में भरे पड़े हैं फीचर्स

इस कार में कई फीचर्स दिए गए हैं जिसमें कुछ सेगमेंट फस्ट फीचर हैं. Alcazar में ट्राय-बीम एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमंट क्लस्टर (सेगमेंट में पहली बार), पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमेटिक एयर प्यूरीफायर, पडल शिफ्टर्स, पावर ड्राइवर सीट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेकंड रो में वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं. इसके टॉप वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
साइज

Alcazar की लंबाई Creta से 200 मिलीमीटर ज्यादा और ये 40 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची भी है. इसके व्हीलबेस का साइज 150 मिलीमीटर बढ़कर 2760 मिलीमीटर हो गया है. दोनों की चौड़ाई 1790 मिलीमीटर है.
इंजन और पावर

Alcazar 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसमें तीन ड्राइव मोडः ईको, सिटी और स्पोर्ट के अलावा तीन ट्रैक्शन मोडः स्नो, सेंड और मड दिए गए हैं. ऑटोमेटिक वेरिएंट में पडल शिर्फ्स भी दिए गए हैं.
कलर ऑप्शन

Hyundai Alcazar आठ कलर में मिलती है जिनमें से सभी वेरिएंट में छह सिंगल-टोन और दो ड्यूल-टोन कलर में मिलते हैं. ये कलर ऑप्शन हैं –
फैंटम ब्लैक
पेलर व्हाइट
स्टेरी नाइट
टाइगा ब्राउन
टाइटन ग्रे
टायफून सिल्वर
ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट
ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे
Categories