मार्केट में आ गया Tata का Punch, कीमत 5.49 लाख से शुरू
नई दिल्ली. Tata की माइक्रो एसयूवी Punch लॉन्च हो गई है. इसकी कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि Punch के टॉप मॉडल की कीमत 9.4 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस कार के चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में पेश किया गया है. इस कार के डिजाइन में Tata की दूसरी कारों जैसे कि Nexon, Harrier और Altroz के कुछ एलिमेंट भी मिलेंगे. Tata Punch का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद मिनी एसयूवी Mahindra Kuv100, Maruti Ignis जैसी कारों से होगा. Tata Punch के हर वेरिएंट के साथ कस्टमाइज्ड फीचर पैक का ऑप्शन भी मिलता है।
एक नजर प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट | मैनुअल | एएमटी |
प्योर | 5.49 लाख रुपए | – |
प्योर + रिदम पैक | 5.85 लाख रुपए | – |
एडवेंचर | 6.39 लाख रुपए | 6.99 लाख रुपए |
एडवेंचर + रिदम पैक | 6.74 लाख रुपए | 7.34 लाख रुपए |
अकंप्लीश्ड | 7.29 लाख रुपए | 7.89 लाख रुपए |
अकंप्लीश्ड + डैजल पैक | 7.74 लाख रुपए | 8.34 लाख रुपए |
क्रिएटिव | 8.49 लाख रुपए | 9.09 लाख रुपए |
क्रिएटिव + आईआरए पैक | 8.79 लाख रुपए | 9.39 लाख रुपए |
कार में लगा इंजन

Tata Punch में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. इसके एएमटी वेरिएंट्स में ट्रेक्शन प्रो मोड भी दिया गया है.
फीचर्स से भरी कार

Tata Punch फीचर लोडेड कार है. इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी और 16 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं.
Tata Punch देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं.
Nexon, Harrier और Altroz के कुछ एलिमेंट

Tata Punch के डिजाइन में कुछ एलिमेंट्स कंपनी की दूसरी कारों से लिए गए हैं. इसका बॉडी शेप Nexon से इंस्पायर्ड है जबकि इसका फ्रंट लुक Harrier से इंस्पायर्ड है. इसमें Altroz की तरह 90 डिग्री में ओपन होने वाले डोर दिए गए हैं.
Categories